गर्भवती महिला तहसीलदार के ट्रांसफर आदेश पर हाई कोर्ट का फैसला, लगाई रोक
MOOK PATRIKA: महिला तहसीलदार के ट्रांसफर पर प्रेग्नेंसी के आधार पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है। एवरग्रीन सिटी कॉलोनी भिलाई निवासी प्रेरणा सिंह राजस्व विभाग रायपुर में तहसीलदार हैं। उक्त महिला तहसीलदार 6 माह से गर्भवती है। 13 सितंबर 2024 को सचिव, राजस्व विभाग, रायपुर ने एक आदेश जारी कर प्रेरणा सिंह का स्थानांतरण जिला रायपुर से जिला महासमुंद कर दिया। प्रेरणा ने अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय एवं दुर्गा मेहर के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्थानांतरण आदेश को चुनौती दी।
Bilaspur High court: कोर्ट में हुई सुनवाई
Bilaspur High court: याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट के समक्ष तर्क प्रस्तुत किया गया कि याचिकाकर्ता के प्रसव की अनुमानित तारीख 18 दिसबर 2024 है याचिकाकर्ता के ऊपर एक चार वर्ष की पुत्री आद्विता सिंह की जिम्मेदारी है। साथ ही याचिकाकर्ता के पति रायपुर में असिस्टेन्ट इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं।
स्थानांतरण पर लगाई रोक
कोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिका स्वीकार कर याचिकाकर्ता को सचिव एवं संयोजक, स्थानांतरण समिति एवं सचिव, राजस्व विभाग, रायपुर के समक्ष स्थानांतरण नीति 2022 के अंतर्गत अभ्यावेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया। साथ ही याचिकाकर्ता का रायपुर से महासमुंद जिले के लिए किए गए स्थानांतरण पर रोक लगा दी।