छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
गुरु सोमेश बाबा ने नवागढ़ में सामाजिक लोगों के साथ की समीक्षा बैठक*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नवागढ़ -* रविवार को नवागढ़ पुलिस थाना के सामने स्थित सतनाम धाम में सतनामी समाज के धर्मगुरू, सत्ताधारी गुरू सोमेश बाबा ने समाज के जिला महंत, ब्लॉक महंत, सतनाम सेना, भंडारी, साटीदार की समीक्षा बैठक ली और समाज के लोगों को बाबा गुरू घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सुख शांति और समृद्धि प्राप्त करने सन्देश दिया।