जिला साउंड डीजे धुमाल संचालक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
15 से रहेगें हड़ताल पर*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – साउंड डीजे धुमाल संचालक के उपर शासन के कड़े नियम एवं इकतरफा कार्यवाही से परेशान होकर प्रदेश साउंड डीजे धुमाल संचालक संघ के आह्वान पर प्रदेश स्तरीय हड़ताल करने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और किसी के उपर बेवजह कार्यवाही न करने मांग की । बता दे कि सौंपे विज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया है कि सरकार के द्वारा आगामी ईद मिलादुन नबी गणेश झांकी विसर्जन में साउंड डीजे धूमाल में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जानें पर व शासन के कड़ी नियम और एक तरफा कार्यवाही करने के चलते मंगलवार को बेमेतरा जिला साउंड डीजे धुमाल संचालक संघ के द्वारा कलेक्टर बेमेतरा को ज्ञापन सौपा गया और नियम के विरुद्ध जाके के काम करने वालो पे कार्यवाही की भी मांग की गई वहीं ज्ञापन के माध्यम से संचालकों को होने वाली परेशानियों से भी अवगत कराया है और सभी जगह पे साउंड डीजे धुमाल पे हड़ताल की सूचना भी दे दी गई है छत्तीसगढ़ प्रदेश यूनियन के आदेश अनुशार जिला उपाध्यक्ष दीपेश राजपूत जिला सचिव राज वर्मा वा पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यदु तथा यूनियन के सदस्य पृथ्वी के नेतृत्व में सौप कर 15 तारीख से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जानें बात कही।