जिला सतनामी समाज ने आरंग विधानसभा से विधायक गुरू खुशवंत साहेब को मंत्रिमंडल में शामिल करने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – ज्ञात हो कि सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु बालदास के पुत्र गुरु खुशवंत साहेब जो कि आरंग विधानसभा सीट से कांग्रेस सरकार में कद्दावर मंत्री रहे शिवकुमार डहरिया को भारी मतों से हराकर विधान सभा पहुंचे हैं! समाज के लोग चाहते हैं कि गुरु खुशवंत साहेब को मंत्रिमंडल में जगह मिले जिसके लिए बीते सोमवर को जिले के सतनामी समाज एवं राजमहंतो के द्वारा जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ! सतनामी समाज आक्रोशित है कि गुरु बालदास जो चुनाव के दरमियान स्टार प्रचारक के रूप में प्रदेश भर में चुनावी दौरा कर भाजपा को सत्ता हासिल करने में अहम भूमिका निभाई , लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी उनकी उपेक्षा करने में लगी हैं! जबकि सरकार चाहे तो गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद दे सकते हैं इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है क्योंकि दो पद पहले से ही रिक्त हैं ! उसके बावजूद अनुसूचित जाति का उपाध्यक्ष बनाकर झुनझुना पकड़ा दिए जिसके चलते पूरे सतनामी समाज आहत हैं ! आखिर क्यों ? क्या वजह हो सकती है! गुरु खुशवंत साहेब युवा है, पढ़ा लिखा है, इंजीनियर है , गुरुपरिवार 60 लाख सतनामी समाज का प्रतिनिधित्व करता है क्या कमी है ! जिसके चलते साय सरकार इतना सोच विचार कर रही है ऐसी बातें सतनामी समाज में चर्चा का विषय बना हुआ है