छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
जिले के प्रेयांश महिलांग का एमबीबीएस के लिए चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर*

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिले के बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेमरी निवासी प्रेयांश महिलांग पिता सनत महिलांग का एमबीबीएस में चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में हुए नीट के प्री एंट्रेस एक्जाम में परीक्षा में 720अंक में 696 अंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। उनका चयन एम्स भुनेश्वर में एमबीबीएस पढ़ाई के लिए चयन हुआ है। आगे की पढ़ाई भुनेश्वर में रहकर पूरा करेंगे।