*जिले के थाना, चौकी में गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों की शांति समिति की मीटिंग लेकर सौहार्द एवं शांति पूर्ण भगवान श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व को मनाने हेतु अपील की गई*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमीत ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों एवं स्टाफ के द्वारा भगवान श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व को मद्देनजर रखते हुये गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों की उपस्थिति में शांति समिति की मीटिंग ली गई। जिसमें अपने – अपने गांव /शहर में सौहार्द एवं शांति पूर्ण भगवान श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व को मनाने, साम्प्रदायिक, असामाजिक एवं रूढीवादी तत्वों पर सतत निगाह रखने, अश्लील व अभद्र व्यवहार न हो इसका पूर्ण ध्यान रखने, रात्रिकालीन धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा किसी प्रकार का अश्लील डांस/नृत्य तथा अशोभनीय गानों का संचालन न हों जिससे किसी भी धर्म संप्रदाय के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे, इसका भी ध्यान रखने एवं ध्वनि विस्तारक का प्रयोग पूर्ण संयमता के साथ करने के संबंध में निर्देश दिया गया। साथ ही गणेश उत्सव समितियों के सभी सदस्यों के नाम और मोबाईल नंबर दिये जाने के लिए कहा गया। इसके अलावा शासन, प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने, समिति के सदस्यों को किसी भी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन नही करने, ना ही किसी प्रकार का अस्त्र, शस्त्र आयोजन के दौरान रखने, पंडाल में सीसीटीवी कैमरा रिकाडिंग की व्यवस्था रखने, सभी सदस्यो को पंडाल लगाने, मूर्ति स्थापना के दौरान किसी प्रकार से यातायात/मार्ग अवरूद्ध व बाधित नहीं किये जाने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने इत्यादि समझाईस देकर शांति पूर्वक भगवान श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व को मनाने की अपील कर गांव/शहर की सामाजिक सदभावना को हर हाल में बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।