जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरी गंभीरता से करें, कोताही या लापरवाही बरतने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी: कलेक्टर श्री शर्मा*
*अप्रारंभ कार्य तीन दिवस के भीतर शुरू करायें दो टूक शब्दों में बोले कार्य शुरू नहीं करने वाले संबंधी एजेंसी और कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी **
**कलेक्टर की अध्यक्षता में जलजीवन मिशन की बैठक संपन्न*
**दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट के श्रष्टि सभाकक्ष में जल जीवन जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री शर्मा ने वर्ष 2021 से 2024-25 तक के निर्धारित लक्ष्यों एवं उपलब्धियों का ब्यौरा लिया। कलेक्टर श्री शर्मा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए 16 माह बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने पर नाराज़गी व्यक्त की । उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि तीन दिवस के भीतर सभी स्वीकृत कार्य शुरू नहीं होने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। जो ठेकेदार या संबंधित एजेंसी कार्य शुरू नहीं करती उनकी अमानत राशि ज़ब्त करने और निविदा निरस्त कर नई निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरी गंभीरता से करें। किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही बरतने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्राप्त आवंटन किए गए भुगतान,वाहन भुगतान आदि नियमानुसार स्वीकृत करने अनुमोदन दिया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जगदीश प्रसाद गोड़ ने जल जीवन मिशन की अब तक की जानकारी दी।बैठक में समिति के सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यशवन्त ध्रुव,सहायक संचालक, जनसम्पर्क शशिरत्न पाराशर,कार्यपालन अभियंता,जल संसाधन चन्द्र शेखर शिवहरे, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण निर्मल सिंह, उप संचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना, उपवन मंडलाधिकारी व्ही.एच.दुबे, एसडीओ पीएचई संतोष नायक सहित पीएचई के ब्लॉक अधिकारी उपस्थित थे।