*कदम का पेड़ लगाकर लोगों को दी पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नवागढ़* – छत्तीसगढ़ की पावन तीर्थ पर्यटन नगरी और नवागढ़ विधानसभा का गौरव ग्राम ढनढनी स्थित मां जुनी सरोवर के प्रांगण में जूनी सरोवर मेला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष और युवा जन सेवक लक्ष्मीकांत सिंह ठाकुर ने बीते सोमवार को कदम का पेड़ लगाकर लोगों से पर्यावरण बचाने और सुरक्षा करने की अपील की हैं अब तक जन सेवक लक्ष्मीकांत ठाकुर ने हजारों पेड़ लगाया और उसे बचाया है। जूनी सरोवर पतित पावनी मां गंगा के महिमा के बारे में बताया कि सन 1986 से जुनी सरोवर में भव्य मेला का आयोजन हो रहा है । जुनी सरोवर में स्नान करने मात्र से ही मन चाहे फल की प्राप्ति होती है एवं शरीर के बहुत सारे कष्ट दूर हो जाते है जूनी सरोवर के जल को दूर-दूर से श्रद्धालु अपने साथ ले जाते हैं यहां के जल का एक विशेष महत्व है यदि आप किसी भी प्रकार के बॉटल में भर कर रख सकते हैं यह जल खराब नहीं होता गंगा जैसा पवित्र जल हैं। जिनके बच्चे नहीं हो रहे होते वह श्रद्धालु जुनी सरोवर आकर सच्ची आस्था से मन्नत मांगते हैं और साल भर बाद जूनी सरोवर में अपना बच्चा लेकर कथा करवाने आते हैं यह है यहां का महत्व । जुनी सरोवर ढनढनी मे सन 1994 से ही प्रतिवर्ष 9 दीनों का यज्ञ श्रीमद् भागवत कथा होते आ रहा है। राज्य सरकार के द्वारा यहां करोढों रुपए के विकास कार्य हुआ है।