कलेक्टर की अध्यक्षता मे एफएलएन अंतर्गत डीपीएमई की बैठक आयोजित*
बेमेतरा
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा -* राज्य परियोजना कार्यालय समग्रशिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार बेमेतरा जिले में एफएलएन (फ़ाउंडेशनल लिटरेसी ऐंड न्यूमेरेसी) के लक्ष्यों को समय पर प्राप्त किए जाने हेतु कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (डीपीएमयू) की बैठक आयोजित की गई I एफएलएन (फ़ाउंडेशनल लिटरेसी ऐंड न्यूमेरेसी) यानी मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता. यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके तहत पढ़ने, लिखने, और गणित में बुनियादी कौशल सिखाए जाते हैं. एफएलएन का मकसद है कि सभी बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता का ज्ञान मिल सके । बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया जैसे गत वर्ष जिले में एफएलएन के अंतर्गत किए गए प्रमुख कार्यो, माह मार्च 2024 में आयोजित उपलब्धि परीक्षण में जिला रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जिले में सुधार, एफएलएन के अंतर्गत शालाओं को अब तक प्रदत्त सामग्री की कक्षा में नियमित उपयोग, एफएलएन के लक्ष्यो को समय पर प्राप्त करनेहेतु ठोस कार्ययोजना, एफएलएन में पीछे छूट रहे बच्चों विषेषकर लर्निंग डिसएबिलिटी वाले बच्चों की पहचान कर उनमें लर्निंग आउटकम हासिल करवाने हेतु स्थानीय स्तर पर विषेश प्रयास, बच्चों को प्रदत्त अभ्यास पुस्तिकाओं पर नियमित कार्य एवं सकारात्मक फीडबैक देने की प्रक्रियाओं का निर्धारण आदि विषयो पर चर्चा किया गया I एफएलएन अंतर्गत डीपीएमयू की बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, जिला मिशन समन्वयक समग्रशिक्षा, सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा, बी.ई.ओ./ बी.आर.सी. जिले के पीएमयू एवं डीपीएमयू के सभी सदस्य उपस्थित थेI