*कलेक्टर ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा-* छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने के लिए जारी कार्यक्रम के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित कर जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने बैठक में बताया कि नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की प्रारंभिक मतदाता सूची 01 जनवरी 2024 के संदर्भ तैयार की जायेगी तथा मतदाता सूची में उन्ही मतदाताओं के नाम दर्ज किये जायेगे जिनका नाम विधानसभा की प्रचलित मतदाता सूची में दर्ज हो। मतदाताओं से सीधे नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे। जिन मतदाताओं ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के उपरांत विधानसभा के मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर लोकसभा चुनाव में मतदान किया है ऐसे मतदाताओं को निर्धारित प्रपत्र में फार्म भरकर स्थानीय निकाय की मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते है। नगरीय निकायों के प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 16 अकटूबर को किया जाकर 23 अक्टूबर को 03.00 बजे तक निर्धारित स्थानों में दावा आपत्ति प्राप्त की जायेगी। इसी प्रकार पंचायतों के निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर 2024 को किया जाकर 29 अक्टूबर 2024 को 03.00 बजे तक निर्धारित स्थानों में दावा आपत्ति प्राप्त की जायेगी। राजनीतिक दलों से निर्वाचक नामावली अभिकर्ता नियुक्त करने का अनुरोध करते हुए शुद्ध एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे |