छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

*कलेक्टर रणबीर ने किया प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना अंतर्गत एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण*

 

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा -* कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बुधवार को तहसील भिंभोरी के ग्राम हरदी प ह न 10 में खसरा नंबर 781/4 रकबा 3.33 हे. भूमि पर प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के अंतर्गत एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण किया । इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिजिटल माध्यम से कृषि सर्वेक्षण के कार्यों का अवलोकन किया, जो कि एग्रीस्टैक योजना के तहत संचालित हो रहे हैं। यह योजना किसानों की फसलों की डिजिटल रिकॉर्डिंग और निगरानी के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें विभिन्न तकनीकी टूल्स और प्लेटफार्म का उपयोग किया जा रहा है। डिजिटल क्रॉप सर्वे का उद्देश्य किसानों को सटीक और त्वरित जानकारी प्रदान करना है ताकि कृषि उत्पादन में सुधार हो सके और सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ किसानों तक पहुंचाया जा सके। कलेक्टर रणबीर ने प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के अंतर्गत एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वेक्षण की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और सटीकता के साथ किया जाए। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि किसानों की फसल संबंधी जानकारी सही समय पर दर्ज हो, ताकि योजनाओं का लाभ सीधा किसानों तक पहुंच सके। इसके साथ ही उन्होंने तकनीकी उपकरणों और डिजिटल प्लेटफार्म का सही उपयोग करने पर बल दिया और टीम को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई को तुरंत हल किया जाए ताकि सर्वेक्षण कार्य में किसी तरह की बाधा न आए। बता दें की जिले के चयनित तहसील भिंभोरी के 16 ग्राम का चयन किया गया है, जिसमें 14 सितंबर 2024 से क्रॉप सर्वे का कार्य चालू है जिसे 30 सितंबर का पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है | डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए कुल 103 निजी फसल सर्वेक्षकों को 05 मई 2024 को तहसीलदार भिंभोरी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था | कुल 16 ग्राम के 25904 खसरा नंबरों में से आज तक 14803 खसरा नंबरों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बुधवार को कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा फील्ड में क्रॉप सर्वे स्वयं ऐप के माध्यम से किया गया | निरीक्षण के दौरान ओआईसी लैंड रिकॉर्ड श्रीमती दिव्या नेताम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री पिंकी मनहर, तहसीलदार बेरला, अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित ग्राम कोटवार उपस्थित थे |

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!