छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू ने अतरगढ़ी एवं बुढ़ाजौंग पहुंचकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण*

पीड़ितों से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन*

 

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अतरगढ़ी एवं बुढ़ाजौंग पहुंचकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू ने निरीक्षण कियाl इस दौरान क्षेत्र की बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया और आप तो मैं किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी की बात कही तथा क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए शासन-प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर राहत एवं बचाव के लिए पूर्ण तैयार रहने का निर्देश दिया।

ज्ञात हो कि खेतों में पानी की जरूरत होने की मांग के बाद तंदुला डेम खोला गया। इसी बीच जिले में जोरदार बारिश हो गई। वहीं, शिवनाथ नदी में मोंगरा बैराज से 1 लाख 13 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस तरह चलते रात से नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हो गई। इसके असर साजा विकासखंड इलाके में प्रवाहित सुरही नदी एवं सम्बद्ध सहायक नालों ने बीते मंगलवार की रात से ही विकराल रूप धारण कर लिया था, जिसके कारण सुबह से लेकर दिनभर तक साजा एवं देवकर तहसील के सुरही तटीय इलाकों में बाढ़ का कहर दिखाई पड़ा। इसके तहत सीमावर्ती एवं साजा विधायक ईश्वर साहू के गृहग्राम बिरनपुर से लेकर पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के गृहग्राम मौहाभाठा, नगर देवकर सहित एक दर्जन गांवों में बाढ़ आ गई है। हालांकि प्रशासन की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरन्तर मुस्तैदी से तैनाती के कारण कहीं कोई अप्रिय स्थिति नहीं है। नगर के कई जगहों पर गणेश पंडालों में भी पानी पहुंच गया। इसे देखते हुए समितियों द्वारा अन्य फर्नीचरों के सहारे लेवल से सुरक्षित ऊपर किया गया।

*बाढ़ प्रभावित गाँव*

बाढ़ के कारण साजा विकासखंड अंतर्गत नगर देवकर के साथ मोहगांव, देऊरगाँव, बगलेड़ी, तुमड़ीपाद, बोरतरा, पलनी, बासीन, बुधवारा, बासीन, डीहपारा, मासुलगोंदी, भोजेपारा, कोहकाबोड, मौहाभाठा, बिरनपुर, डेहरी, लूक, सहित इत्यादि दर्जनभर गाँव प्रभावित रहे। जहां पर सड़कों सहित गाँव का आपसी सम्पर्क टूट गया। वहीं, अन्य क्षेत्रों के लिए आवागमन बाधित रहा। इसके साथ इन गांवों के काफी हिस्सों में जलमग्न स्थिति की जानकारी मिल रही है।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!