*दैनिक मूक पत्रिका बलौदाबाजार भाटापारा* – ढाबा में जाकर गुटखा और खाना खाने के पश्चात पैसा नहीं देने से आवेश में आकर लाठी डण्डे से मारपीट करते हुये टायर दुकान में काम करने वाले युवक की हत्या करने के दो आरोपियों को थाना सुहेला पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं मामले में शामिल एक आरोपी फरार है , जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार गत दिवस 19 सितम्बर की रात्रि लगभग दस बजे ग्राम हिरमी में अपना ढाबा संचालक जग्गू उर्फ जागेश्वर द्वारा अपने दो अन्य सहयोगी आरोपियों के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पास स्थित पी०एस० टायर दुकान में काम करने वाले संजीव पासवान के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्का लात एवं लाठी डंडा से गंभीर रुप से मारपीट किया गया था। मारपीट की सूचना पर थाना सुहेला पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायल संजीव पासवान को ईलाज हेतु रायपुर नारायणा हास्पिटल पहुंचाया गया , जहां घायल की मृत्यु हो गई। इसकी सूचना पर जिला रायपुर में संबंधित थाना मौदहापारा रायपुर द्वारा मृतक का शव पंचनामा कार्यवाही संपन्न किया गया। तत्पश्चात युवक की मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना सुहेला में अपराध क्रमांक 236/2024 धारा 103 , 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा फोरेंसिक वैज्ञानिक अधिकारी के साथ मिलकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण का साक्ष्य एकत्रित किया गया। पुलिस द्वारा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों का पतातलाश किया जा रहा था , जिसमें आरोपियों के उड़ीसा भागने के फिराक में होने का पता चला। जानकारी मिलने पर थाना सुहेला से निरीक्षक लखेश केंवट , प्रधान आरक्षक पुरेंन्द्र साहू , महिला प्रधान आरक्षक जागेश्वरी वर्मा , आरक्षक सुरेश वर्मा , दिनेश चंद्रवंशी एवं केशरी नंदन वर्मा की पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल बलौदाबाजार की मदद से आरोपियों को कोंडागांव से हिरासत में लिया गया। मामले के संबंध में विस्तृत पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की घटना का मुख्य तथ्य सामने लाते हुये बताया कि मृतक संजीव पासवान आये दिन ढाबा में आकर गुटखा और खाना खा लेता था और पैसा नहीं देता था। आरोपियों द्वारा पैसा मांगने पर भी मृतक द्वारा नहीं देने पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर फरार अपने अन्य एक साथी के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुये हाथ – मुक्का , लात एवं बांस की लाठी से मारकर मृतक की हत्या करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में दोनों आरोपियों को थाना सुहेला पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं मामले का एक अन्य आरोपी फरार है , जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
*आरोपीगण* –
जागेश्वर उर्फ जग्गू उम्र 30 वर्ष निवासी सुहेला हाल पता ग्राम हिरमी अपना ढाबा संचालक थाना सुहेला और विरेंन्द्र कुमार उर्फ फर्जी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम तुलसी (मानपुर) थाना नेवरा जिला रायपुर (छत्तीसगढ़)।