**लोलेसरा हाईस्कूल में जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने परिसर की झाड़ू लगा कर की साफ़-सफ़ाई **
*स्वच्छता ही सेवा अभियान*
**दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बेमेतरा विकासखंड के लोलेसरा हाईस्कूल परिसर में जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित ग्रामीण जनता ने हिस्सा लिया और स्कूल परिसर की झाड़ू लगा कर साफ-सफाई की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ भारत अभियान को प्रोत्साहित करना था। स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से आगामी2 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, लोलेसरा के सरपंच, ग्रामीण जन और स्कूली बच्चों ने भी श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में सहयोग दिया। सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र की प्रगति का भी प्रतीक है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भी स्वच्छता को जन-जन का कर्तव्य बताया और सभी से नियमित सफाई रखने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे ग्रामीणों और बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी।