छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
मूक पत्रिका के संपादकीय टीम का खंडसरा परियोजना कार्यालय में अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पोषण माह में शपथ लेते यादगार पल…….*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/खंडसरा* – बीते मंगलवार को दैनिक समाचार पत्र मूक पत्रिका के प्रधान संपादक आशीष कुमार कंठले एवं प्रबंध संपादक उमाशंकर दिवाकर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान बेमेतरा ब्लॉक के खण्डसरा परियोजना कार्यालय पहुंचे जहां पर परियोजना अधिकारी लीना दीवान, स्मृति सिंह, उत्तरा बंजारे, लक्ष्मी साहू, ऊषा सिंह सहित सभी सेक्टर सुपरवाईजरों के साथ मूक पत्रिका अखबार का विमोचन करते हुए जानकारी साझा किए । साथ ही मूक पत्रिका के संपादकीय टीम ने पोषण माह एवं वजन त्यौहार के अवसर पर अधिकारियो के साथ
पोषण माह में अपनी पूरी सहभागिता निभाने मिलकर शपथ लिया।