नारायणपुर सहित ग्रामीण अंचल में गणेश उत्सव की धूम*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नारायणपुर –* ग्राम पंचायत नारायणपुर सहित ग्रामीण अंचल में गणेश उत्सव की धूम मचा हुआ हैं और इसी बीच नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा प्रथम पूज्य सिद्धिविनायक विघ्नहर्ता गणनायक की मूर्ति पुरोहित के द्वारा विधि- विधान पूर्वक मंत्रोंचार के साथ शुभ मुहूर्त में गणपति बप्पा मोरया के साथ विध्नहता की पूजा अर्चना करके गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है। बड़े उत्साह के साथ लोगों ने आरती पूजन कर प्रसादी वितरण कर जनकल्याण की कामना की। जहां बाजार में भी पूजन सामग्री और डेकोरेशन सामनों की खरीदारी से बाजार गुलजार रहा। वहीं बप्पा की छोटी -बडी मूर्तियों को खरीदने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया। हर कोई अपनी -अपनी पसंद की मूर्तियों को खरीदकर घरों व मंचों में उसे स्थापित करने के साथ आस्था भक्ति में डूबने लगे। गांवों में पूरे 10 दिनों तक पूरे अंचल में गौरी के लाल की पूजा आराधना प्रतिदिन सुबह शाम के साथ लोग पुण्य के भागी बनेंगे। जहां प्रतिदिन मधुर ध्वनि में स्वागत के साथ अंचल भगवान गणेश के भक्ति में भक्ति में हो गया है। जहां ग्राम के ओम फर्नीचर के संचालक मोतीराम साहू ने बताया कि समितियां के द्वारा पंडाल की सजावट आकर्षक ढंग से की गई है। जहां श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद बनी हुई है एवं गणपति बप्पा के आगमन को लेकर हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ है।