*दैनिक मूक पत्रिका बलौदाबाजार भाटापारा -* वन विभाग में क्लर्क की नौकरी लगाने के नाम पर झांसे में लेते हुये ढाई लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को थाना कसडोल पुलिस ने दो घंटे के भीतर ही विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार मगंलवार को प्रार्थी छतराम निवासी ग्राम बैगनडबरी द्वारा थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विगत वर्ष 09 नवम्बर 2022 को आरोपी रामलखन द्वारा मेरे पुत्र को वन विभाग में क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा देते हुये अलग-अलग किस्तो मे कुल 2,50,000 रूपये लेकर ठगी किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 412/24 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना कसडोल से निरीक्षक रितेश मिश्रा , सउनि श्रवण नेताम , प्रधान आरक्षक द्वारिका रात्रे , आरक्षक सूरज राजपुत की पुलिस टीम द्वारा आरोपी रामलखन को हिरासत में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थी के पुत्र को वन विभाग में क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा देते हुये उससे 2,50,000 रूपये लेकर ठगी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी रामलखन उम्र 51 वर्ष निवासी कोट (कटगी) थाना कसडोल पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।