*नगरीय निकाय एवं पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने कार्यक्रम जारी*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा-* नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन कराये जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किये जाने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके तहत नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर को एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर को किया जायेगा। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार स्थानीय निकायों की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2024 की स्थिति में विधानसभा की प्रचलित निर्वाचक नामावली के आधार पर तैयार की जायेगी। निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (अनुविभागीय अधिकारी (रा.)) एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) के द्वारा किया जायेगा। निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा विधानसभा की निर्वाचक नामावली को वार्डवार एवं भागवार मार्किंग कर चिन्हित निर्वाचकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से संबंधित वार्ड में शिफ्ट किया जायेगा। इस प्रकार प्रथम चरण में प्रारंभिक निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य 14 अक्टूबर तक पूर्ण किया जायेगा | छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के नगर पंचायत साजा, परपोड़ी, देवकर, थानखम्हरियां, बेरला, भिंभौरी, दाढ़ी एवं नवागढ़ की निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। नगर पालिका परिषद बेमेतरा मे परिसीमन कार्य पर उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा स्थगन प्रदाय किये जाने एवं नगर पंचायत कुसमी में परिसीमन की कार्यवाही प्रगति पर होने के कारण वर्तमान में इन दोनो नगरीय निकायों में निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम स्थगित रखा गया है। जिले के उक्त 08 नगरीय निकायों में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को किया जाकर दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य 23 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 03.00 बजे तक किया जायेगा। प्राप्त दावे आपत्तियों के निपटारे का अंतिम तारीख 29 अक्टूबर, प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 04 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई है। प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण 08 नवम्बर तक किया जायेगा। निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर की जा सकती है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर को किया जायेगा।त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर को किया जाकर 29 अक्टूबर को अपराह्न 03.00 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त की जायेगी। प्राप्त दावे आपत्तियों के निपटारे का अंतिम तारीख 04 नवंबर 2024, प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई है। प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण 14 नवम्बर 2024 तक किया जायेगा। निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर की जा सकती है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 29 नवम्बर को किया जायेगा।