छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण
*दैनिक मूक पत्रिका कबीरधाम* – छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग , मंत्रालय , महानदी भवन रायपुर के स्थानान्तरण आदेशानुसार नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने रविवार को कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया है। जिनका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल सहित जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों तथा कार्यालीन अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया गया। बताते चलें पुलिस अधीक्षक अग्रवाल का पुलिस अधीक्षक जिला-बलरामपुर रामानुजगंज से पुलिस अधीक्षक जिला-कबीरधाम के पद पर स्थानांतरण हुआ है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव का स्थानांतरण जिला-कबीरधाम से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नया रायपुर हुआ है।