छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

*ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर प्रतियोगिता में रिथमिक योग पुरुष में बीएसएफ एवं महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस को मिला गोल्ड*

 

*दैनिक मूक पत्रिका भिलाई* – प्रथम ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25 में बीते 23 एवं 24 सितम्बर को वेटलिफ्टिंग पावर लिफ्टिंग एवं योगा के अलग-अलग इवेंट हुये। जिसमे 23 सितम्बर को रिथमिक योग पुरुष में बीएसएफ से बी०पी० रामबाबू मीना ने गोल्ड एवं आंध्रप्रदेश पुलिस से एम०पी० नायडू ने सिल्वर मेडल व राजस्थान पुलिस के खियाराम मुकेश ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस से गायत्री देवी को गोल्ड , बीएसएफ की गुड़िया देवी को सिल्वर , पंजाब पुलिस की जशनदीप कौर को ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। पुरुष वर्ग 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में स्वर्ण पदक विक्रम कुमार सीआरपीएएफ रजत पदक रोहित कुमार यादव उत्तरप्रदेश पुलिस एवं कांस्य पदक पर बी०एस० वेंकटेश तमिलनाडु पुलिस को प्राप्त हुआ। महिला वर्ग 45 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक पर सुषमा पटेल बीएसएफ का स्थान रहा और रजत पदक पर मिनाती कुमारी दास ओडिसा पुलिस एवं कांस्य पदक पर ए संध्या रानी देवी सीआरपीएफ ने कब्जा किया l पुरुष वर्ग 61 किलोग्राम स्वर्ण पदक पर सुखविंदर सिंह पंजाब पुलिस ने बाजी मारी रजत पदक पर एन शक्थिवेल तमिलनाडु पुलिस ने बाजी मारी एवं कांस्य पदक पर सुदेश पांडे उत्तरप्रदेश पुलिस ने कब्जा किया। इसी तरह से 24 सितम्बर को पुरुष वर्ग 59 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में स्वर्ण पदक टीकेंंद्र सिंह राजस्थान पुलिस से तथा रजत पदक राकेश कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस एवं कांस्य पदक पर आर०बी० यादव महाराष्ट्र पुलिस को प्राप्त हुआ। पुरुष वर्ग 66 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में स्वर्ण पदक पवन शर्मा उत्तरप्रदेश पुलिस तथा रजत पदक संतोष कुमार उत्तराखंड पुलिस एवं कांस्य पदक पर प्रेम क्षत्रीय झारखंड पुलिस को प्राप्त हुआ। इस तरह आज का खेल संपन्न रहा। मेडल सेरेमनी में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज एवं अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स क्लस्टर मुख्य आयोजन समिति के सदस्य रामगोपाल गर्ग , उप महानिरीक्षक डी.श्रवण खेल अधिकारी कमांडेंट फर्स्ट बटालियन राजेश कुकरेजा , श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम , श्रीमती सबा अंजुम , राकेश सिन्हा एसबीआई उप महाप्रबंधक , सूर्योदय दुबे महाप्रबंधक जिंदल स्टील के द्वारा मेडल प्रदाय कर खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी गई।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!