*पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस समारोह का आयोजन शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में मगंलवार 24 सितंबर को किया गया। इस अवसर पर एनएसएस के 14 स्वयं सेवकों को बी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। प्राचार्य डॉ पी पी चंद्रवंशी के निर्देशन में सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए । अंचल के उभरते हुए मोटिवेशनल स्पीकर राजेश कुमार देवांगन ने छात्र छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर लगातार कोशिश करने के लिए प्रेरित किए। साथ ही राष्ट्रपति पुरुस्कार से पुरुस्कृत सेवानिर्वित्त शिक्षक गोकुल बंजारे ने अपनी युवा जीवन पर आधारित कविताओं से समा बांधा। प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को पालन करने के लिए प्रेरित किए। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ वीणा त्रिपाठी मैडम ने युवा ऊर्जा शक्ति का पुंज है इनका इस्तेमाल देश को आगे बढ़ाने के लिए होना चाहिए इस पर बल दिया। इसके साथ ही प्रोफ़ेसर डी आर साहू, एम एफ खान, बी आर साहू, डी पी जघेंल , नेहिल निर्मल, सुश्री शैल शर्मा, सुश्री पुन्नी कैवर्त, सुश्री राजश्री साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र बारले कार्यक्रम अधिकारी और एनएसएस स्वयं सेवक मनीष वर्मा ने किया। एनएसएस के वालंटियर मनीष साहू, शिवम, सुभम बघेल, हर्षा शर्मा, रमेश सिन्हा , महेश चंद्राकर, कपिल, सबा परवीन और समस्त एनएसएस स्वयं सेवक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।