*
*दैनिक मूक मित्र बेमेतरा* – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रतिवर्ष सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है । इस बीच बीते 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक शहर में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा की अगुवाई में इस अभियान के तहत तालाबों की सफाई, बाजारों की सफाई, महापुरुषों की प्रतिमाओं का साफ सफाई, सफाई मित्रों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीते शनिवार को श्री सिन्हा के नेतृत्व में नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचु साहू ,पार्षद नीतू कोठारी ,राजू देवांगन , दीना साहू ,कमलेश वर्मा ,नगर पालिका सीएमओ कोमल ठाकुर नपा अधिकारी कर्मचारीयों की मोजुदगी में शहर स्थित माता भद्रकाली ,राम मंदिर , गांधी चौक सहित अन्य सार्वजनिक ,धार्मिक परिसरों की साफ सफाई किया गया।
*पीएम की पहल को देश ने अभियान बनाया- सिन्हा*
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा स्वच्छता अभियान के दौरान कहा कि, एक दौर था जब हम देखते थे कि लोगों के घरों के आसपास कूड़े कचरे का ढेर लगा रहता था। लोग इस पर ध्यान भी नहीं देते थे। लेकिन 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने देश की बागडोर संभाली और उन्होंने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की तो लोगों ने इसे हाथों-हाथ लेते हुए अपने दिनचर्या में डाला और स्वच्छता आज देश में अभियान बन गया है। श्री सिन्हा ने आमजनों से आह्वान करते हुए कहा कि वे इस अभियान में शामिल होकर अपनी महत्ती भूमिका निभाए ।