पोषण माह के अंतर्गत पौष्टिक व्यंजनों का प्रदर्शनी का आयोजन
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जिला मुख्यालय स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला के प्राचार्य कविता बाजपेयी एवम प्रधान पाठक के निर्देशानुसार श्रीमती विद्या श्रीवास्तव एवम श्रीमती रोहिणी साहू के मार्गदर्शन में हमारे विद्यालय सेजेस हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा,पूर्व माध्यमिक विभाग के बच्चों द्वारा पूरक पोषण आहार अंतर्गत विविध प्रकार के पोषण युक्त खाद्य पदार्थ जिसमे अंकुरित अनाज ,दही बड़ा, साबुदाना,बड़ा ढोकला अप्पे ,कटलेट ,भजिया, पूरी सब्जी,गुलाबजामुन ,हलुवा , भेल ,पास्ता ,चौमिन , इडली सांभर आदि खाद्य पदार्थ का स्टॉल विद्यालय परिसर में लगाया गया था ।जिसका लुफ्त शिक्षको एवम बच्चो के द्वारा लिया गया इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक रामेश्वर प्रसाद बंजारे , शिक्षक अल्का वासनिक ,देवकी साहू ,लक्ष्मी पाण्डेय ,चेतन देवांगन ,विद्या श्रीवास्तव , लक्ष्मीनी साहू ,रोहिणी साहू, संतोष यादव ,सुनीता बंजारे तथा बच्चे उपस्थित थे।