‘‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत विशेष अभियान आयोजित‘‘*
योजना अन्तर्गत प्रथम बच्चे पर हितग्राही माता को सीधे उनके खाते में 02 किश्त में कुल 5,000/-रू होंगे जमा*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा -* अल्पपोषित माता अधिकांशतः कम वजन वाले शिशुओं को जन्म देती है, जब कुपोषण गर्भाशय में ही शुरू हो जाता है, तो पूरे चक्र में चलता रहता है। उपरोक्त परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए देश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू की गई है। इसी क्रम मे कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे जिले मे योजना अन्तर्गत शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु 02 सितंबर 2024 से 16 सितंबर 2024 तक विशेष अभियान का अयोजन आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से किया जाकर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर प्रचार-प्रसार करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। योजना अन्तर्गत प्रथम बच्चे पर हितग्राही माता को सीधे उनके खाते में 02 किश्त में कुल 5,000/-रू. जमा की जाती है। प्रथम किश्त गर्भावस्था के 06 माह के अंदर पहली किश्त 3000/-रू. तथा दूसरी किश्त की राशि 2,000/-रू. बच्चे के जन्म पंजीकरण तथा बीसीजी, पोलियो, डीटीपी एवं हेपेटाईटिस-बी या इसके समानान्तरण/विकल्प का प्रथम चक्र का टीका लगाए जाने के पश्चात् देय होगा तथा द्वितीय संतान बालिका होने पर एकमुश्त 6,000/-रू. प्रदान की जाती है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना अन्तर्गत कुल 3971 हितग्राहियों का पंजीकरण किया गया है जिसमें प्रथम बच्चे पर प्रथम किश्त से 3422 एवं द्वितीय किश्त से 1332 हितग्राहियों तथा द्वितीय बच्चे बालिका अन्तर्गत 1136 हितग्राहियों को कुल राशि रू. 1,97,46,000/-रू. प्रदाय किया गया है। योजना का लाभ लेने एवं अधिक जानकारी हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है।