दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर – बिलासपुर मंगला क्षेत्र में रहने वाले युवक ने पहले पड़ोसी में रहने वाली महिला को धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसकी 15 साल की बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग ने जब उसके मोबाइल से वीडियो को डिलीट कर दिया तो मारपीट की। मारपीट से आई चोट के संबंध में स्वजन ने पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। नाबालिग जब स्वजन के साथ थाने पहुंची तो उसकी शिकायत सुनने के बजाए पुलिस 15 दिन तक घुमाती रही। पीड़ित रोती हुई जब अपनी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंची तो थाने में उसकी सुनवाई हुई।
मंगला क्षेत्र में रहने वाली महिला ठेका कर्मचारी हैं। वे यहां पर अपने पति और 15 साल की बेटी के साथ रहती है। पति भी निजी संस्थान में काम करता है। उनके मोहल्ले में रहने वाले धनंजय शर्मा का उनके घर पर आना-जाना था। इसका फायदा उठाकर युवक ने महिला के साथ जबरदस्ती की। इसके बाद वह महिला को धमकाकर शोषण करने लगा। बाद में उसकी नीयत महिला की बेटी पर भी बिगड़ गई।उसने किसी तरह नाबालिग का अश्लील वीडियो बना लिया। इसे वायरल करने की धमकी देकर उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया। इसके बाद वह नाबालिग को धमकाकर शारीरिक शोषण करने लगा। नाबालिग ने मौका पाकर एक दिन उसके मोबाइल से वीडियो को डिलीट कर दिया। इसकी जानकारी होने पर उसने नाबालिग की बेरहमी से पिटाई की। मारपीट से आई चोट को देखकर उसकी मां ने पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया।
वह घटना की जानकारी अपने पति को देकर बेटी के साथ सीधे सिविल लाइन थाने पहुंची। यहां पर पुलिस ने आरोपित के पकड़े जाने के बाद मामला दर्ज करने की बात कहकर मां बेटी को लौटा दिया। सिविल लाइन पुलिस 15 दिन तक मां-बेटी को घुमाती रही। थक हारकर मां बेटी गुरुवार को रोते हुए एसपी कार्यालय पहुंची। उन्होंने एसपी रजनेश सिंह से मिलकर घटना की जानकारी दी। एसपी की दखल के बाद पुलिस ने मां-बेटी का बयान दर्ज किया है।