*पुरानी रंजिश को लेकर प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाकर घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/साजा* – थाना साजा के ग्राम अमलीडीह में बीते बुधवार 18 सितम्बर के दोपहर लगभग 3:30 बजे गणेश विसर्जन के पश्चात् तालाब पार में आरोपी गजेंद्र सागरवंशी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर विनोद सिंह राजपूत के ऊपर जान से मारने की नीयत से धारदार चाकू से पीठ पर प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाकर घायल कर दिया जिसे ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है उक्त घटना पर से प्रकरण प्रार्थी माखन सिंह उम्र 64 साल साकिन अमलीडीह की रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध सदर धारा 109 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं थाना स्टॉफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी गजेन्द्र सागरवंशी पिता रामखीलावन सागरवंशी उम्र 31 साल साकिन अमलीडीह थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गुरूवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि बनवाली सोनकर, प्रधान आरक्षक विजय साहू, फागेश्वर देशमुख, विजेन्द्र सिंह, आरक्षक पीयुष सिंह, राममानुज जयसवाल, दीनदयाल डहरिया एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।