Uncategorizedछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन 21 और 22 सितम्बर को

 

 

 

 

दैनिक मूक पत्रिका रायपुर  छत्तीसगढ़ – संजय मिश्रा सम्पूर्ण भारत देश के राजधानी सहित सभी राज्यों में लघु और मध्यम वर्ग के पत्रकारों के हित में उनके हक-अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़नें वाली बहुप्रतिष्ठित पत्रकार संगठन इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स (आई.एफ.एस.एम.एन.) की संस्थापक/अध्यक्ष पुष्पा पांडेया के अथक तथा अविस्मरणीय प्रयासों से एवं उनके कुशल मार्गदर्शन में आगामी 21 और 22 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पत्रकार संगठनों के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों की टीम सम्मिलित होनें की पुष्टि हो चुकी है।आज दिनांक 08 सितंबर 2024 को आयोजित संगठन की 09वीं ऑनलाइन गूगल मीट की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा पांडेया तथा संचालन शीबू खान द्वारा किया गया एवं डॉक्टर पवित्र मोहन सामंतराय द्वारा महती भूमिका निभाई गई।इ स दौरान पुष्पा पांडेया के निर्देशन पर उपरोक्त सम्मेलन को सफल बनानें में ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार एवं विभिन्न गरिमामय पदों पर आसीन डाॅ. पवित्र मोहन सामंतराय एवं उत्तर प्रदेश के तेज-तर्रार एवं वरिष्ठ पत्रकार शीबू खान भी अपनीं अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका का लगातार निर्वहन कर रहें हैं, जिसके तहत विगत अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से ही प्रत्येक रविवार को गूगल मीट प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन बैठक कर देश भर के वरिष्ठ और नामचीन पत्रकारों को संगठित करनें का कार्य लगातार किया जा रहा है।इसी तारतम्य में आज 08 सितम्बर 2024 रविवार को दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बैठक आयोजित किया गया, जिसमें सम्पूर्ण भारत देश के विभिन्न राज्यों से पुष्पा पांडेया सहित डॉक्टर पवित्र मोहन सामंतराय, डॉक्टर कमल झुनझुनवाला, बी.एस. देशपांडे, आर.एस. पण्डा, जगदीश यादव, शीबू खान, संजय मिश्रा, जी.एल. शर्मा, नरेन्द्र बाबू, गीता सोन्चे, बबलू चक्रवर्ती, धीरज कुमार कुशवाहा, प्रतीक सिंह, मुशीर अहमद खान, अमित कुमार, सुशील शर्मा, सुभाष बंसल एवं बुबेश सी. आदि ने सम्मिलित होकर प्रस्तावित अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन को सफल बनानें पर कार्य-योजना बनाई।

गौरतलब है कि वर्तमान समय में भारत देश के राजधानी सहित सभी राज्यों में लघु और मध्यम वर्ग में संचालित पत्रकारिता जगत अनेक प्रकार के समस्याओं से जूझ रही है, जगह-जगह पर लघु और मध्यम वर्ग का पत्रकार शोषित और अपमानित हो रहा है, ऐसे समय में सम्पूर्ण भारत देश भर के अलग-अलग राज्यों से वरिष्ठ एवं प्रतिभावान पत्रकारों की टीम सहित पुष्पा पांडेया का यह कदम निश्चित ही भारतीय लघु और मध्यम वर्ग के पत्रकारिता जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!