*रायपुर में तृतीय समुदाय द्वारा निकाली गई प्राइड मार्च, जीवन रेखा फाउन्डेशन बेमेतरा भी हुए सामिल*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जीवन रेखा फाउंडेशन बेमेतरा के द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ के क्वीर गढ़ एवं मितवा समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ एलजीबीटी + प्राइड का आयोजन किया गया जहां पर बेमेतरा जिले के जीवन रेखा फाउंडेशन के द्वारा कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर सभी को लैंगिक समानता के आधार पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सभी को लैंगिक समानता के आधार पर भेदभाव को समाप्त करने एवं सभी को समान अधिकार उपलब्ध कराने हेतु जनजागृता अभियान का आयोजन किया गया जहां पर जीवन रेखा फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक विकास मेश्राम, भुनेश्वर गेंदले,मंजूषा शर्मा, डोमेश वर्मा एवं कार्यालय के सभी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे जहां पर सभी के द्वारा सभी LGBTQ,समुदाय के लोगो को एचआईवी के रोकथाम हेतु एच आई वी फैलने के 4 कारण और बचाव के बारे मे सभी को बताया साथ ही कंडोम प्रयोग करने की सलाह दी गई एवं सभी को सभी लिंग के सभी लिंग के व्यक्तियों के प्रति समान अधिकार हेतु एवं सम्मान करने और समाज मे बराबरी का अधिकार देने को कहाँ गया।