*रिटायर्ड फौजी सूर्या चौहान की गिरफ्तारी को लेकर सर्व समाज द्वारा बेमेतरा बंद का आह्वान*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – स्थानीय पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी और लाइव प्रसारण के मामले में सर्व समाज के द्वारा बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गंजपारा निवासी सूर्या चौहान उर्फ सुरेंद्र को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नही करने पर बेमेतरा बंद का आह्वान किया गया है। सूर्या असम राइफल्स का रिटायर्ड जवान है। कोतवाली में उक्त जवान के खिलाफ तीन अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं। उक्त रिटायर्ड आरक्षक स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार इंटरनेट मीडिया में लाइव प्रसारण व समाज पर अनैतिक टिप्पणी किया गया। शहर के सर्व समाज लोगों द्वारा उसकी अनैतिक टिप्पणी करने के विरोध बेमेतरा बंद किया गया है। समझाया भी गया, किंतु आरक्षक लगातार किसी न किसी मुद्दे को तूल देकर स्थानीय पुलिस प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करता रहा। इसकी लिखित शिकायत सर्व समाज ने कोतवाली बेमेतरा में भी दर्ज की गई हैं।