छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

*रूपयों के लालच में वृद्ध व्यक्ति की हत्या करने का आरोपी जेल दाखिल*

*आईजी डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में हुआ हत्याकांड का खुलासा*

 

*दैनिक मूक पत्रिका रायगढ़* – आसान रूपयों के लालच में आकर योजनाबद्ध तरीके से वृद्ध व्यक्ति के नृशंस हत्या करने के आरोपी को जूटमिल पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस अंधेकत्ल का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि गत दिवस 26 सितंबर के सुबह थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को सूचना मिली कि बाजीराव पारा गंधरी पुलिया के पास रहने वाले रमेश तिवारी उर्फ बब्बू महाराज (62 वर्ष) की उसके घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के साथ एडिशनल एसपी , हेडक्वार्टर डीएसपी तथा साइबर सेल डीएसपी , साइबर सेल की टीम भी मौके पर पहुंची। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट , फिंगर प्रिंट्स की टीम और डॉग स्क्वाड द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया । मृतक के घर काम करने वाली बाई- श्रीमती साधमती यादव (60 वर्ष) निवासी मौदहापारा जूटमिल ने बताई कि रोजाना की तरह सुबह आठ बजे बब्बू महाराज के घर काम करने पहुंची तो सामने आंगन का गेट भीतर से बंद था , तब पड़ोसियों की मदद से घर में प्रवेश करने पर पता चला कि बब्बू महाराज की हत्या हो चुकी है। पुलिस टीम ने घर के सभी कमरों की बारिकी से तलाशी ली गई , जिसमें घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और मॉडेम गायब मिला जो आरोपी द्वारा साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से निकाल ले गया था। शव का पोस्टमार्टम कराकर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी पर हत्या और साक्ष्य छिपाये जाने का (अपराध क्रमांक 420/2024 धारा 103(1) , 238 बीएनएस अपराध पंजीबद्ध किया गया। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के नेतृत्व में हेडक्वार्टर डीएसपी अखिलेश कौशिक , साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय , थाना प्रभारी जूटमिल के साथ साइबर सेल , थाना जूटमिल और दीगर थाना स्टाफ की अलग-अलग टीम बनाकर सभी को अलग-अलग कार्यों में लगाया गया। गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर घटनास्थल सुरक्षित रखकर सिलसिलेवार तरीके से संदेहियों से पूछताछ , घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सभी एंगल पर हत्याकांड की जांच की जा रही थी। घटनास्थल से गायब डीवीआर को तलाश के लिये पुलिस टीम मृतक के घर के पीछे रेलवे ट्रैक के दोनों ओर काफी खोजबीन किया गया तथा नाला और आसपास सफाईकर्मियों की मदद से डीवीआर की खोजबीन जारी रखे हुये थी। आरोपी ने बताया उसे जानकारी थी कि बब्बू महाराज लोगों को रूपये उधार में देता था इसलिये बब्बू महाराज के पास काफी रूपये होने के अंदेशा हुआ और इनसे रूपये चुराने का योजना बनाकर घटना दिनांक 25 सितंबर को शाम करीब साढ़े सात बजे बब्बू महाराज के घर के पीछे के दरवाजे को तोड़कर घुसा और घर के आखरी वाले कमरे के नीचे पलंग में जाकर छिप गया था। बब्बू महाराज रात करीब नौ बजे आकर खाना बनाया और खाकर लेटा हुआ था , रात्रि करीब पौने बारह बजे मौका देखकर आरोपी दीपक यादव ने ड्रेसिंग टेबल के दराज (प्लाई लकड़ी का) निकालकर सोये अवस्था में बब्बू महाराज के सिर पर वार किया जिससे बब्बू महाराज जग गया और दोनों के बीच काफी संघर्ष हुआ। आरोपी ने कुर्सी से चोट पहुंचाया और अंतत: गमछा से फंदा बनाकर बब्बू महाराज का गला में खींचकर हत्या कर दिया और फिर तकिया के नीचे रखे चाबी से अलमारी को खोलकर अलमारी में रखे 10,500 रूपये चोरी किया। मकान से जाते समय कमरे से डीवीआर वायर को कटर से कटकर डीवीआर और मॉडेम को थैले मे लेकर मृतक के घर के पीछे रेल पटरी के किनारे घास के बीच में डीवीआर , मॉडेम के थैले को छुपा कर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर डीवीआर , मॉडेम थैले की जप्ती की गई है तथा आरोपी से चुराई 10,500 रूपये और घटना में प्रयुक्त गमछा , घटना समय पहने कपड़े बरामद किये गये हैं । आरोपी दीपक यादव पिता स्व. मिलाऊ राम यादव उम्र 41 वर्ष निवासी बाजीराव मोदहापारा थाना जूटमिल , जिला रायगढ़ को पुलिस ने हत्या के अपराध में विधिवत गिरफ्तार का माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना जूटमिल एवं साइबर सेल स्टाफ के साथ गठित टीम ने इस जटिल हत्याकांड का शीघ्र ही सटीकता से खुलासा किया। इस हत्याकांड के खुलासे में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम , डीएसपी अखिलेश कौशिक , डीएसपी अभिनव उपाध्याय , निरीक्षक मोहन भारद्वाज , उप निरीक्षक गिरधारी साव , प्रधान आरक्षक सतीश पाठक , कृष्ण कुमार गुप्ता , रामनाथ बनर्जी , खीरेंद्र जलतारे , दिलदार कुरैशी , शिव वर्मा , आरक्षक विकास सिंह , तरुण महिलाने , सुशील यादव , जितेश्वर चौहान , नरेश रजत , लखेश्वर पुरसेठ , शशि भूषण साहू , बंसी रात्रे तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह , बृजलाल गुर्जर , रेणु मंडावी सिंह , आरक्षक धनंजय कश्यप , रविंद्र गुप्ता , प्रशांत पंडा , महेश पंडा , पुष्पेंद्र जटवार , जगमोहन ओग्रे , विकास प्रधान , विक्रम सिंह , नवीन शुक्ला , प्रताप बेहरा , परमानंद पटेल , सुदर्शन पांडे (छसबल) , महिला आरक्षक मेनका चौहान और धनुर्जय चंद बेहरा (पुसौर) , उत्तम सारथी (कोतवाली) , अखिलेश कुशवाहा (कोतरारोड़) सहित थाना जूटमिल , साइबर सेल के अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!