*साहू समाज के पदाधिकारियो एवं ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली का किया घेराव, आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – बीते शनिवार को साहू समाज के अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली बेमेतरा थाना का घेराव किया, और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
बता दे की बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक ग्राम का मामला है, जहां पर 13 वर्ष के नाबालिक के साथ ग्राम की कोटवार पिछले पांच माह से दुष्कर्म कर रहा था। जब युवती गर्व से हो गई तब आरोपी कोटवार के द्वारा नाबालिक युवती को प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाकर गर्भपात कराने की कोशिश की गई जिसकी जानकारी परिजनों को हुई। जिसकी परिजनों ने सिटी कोतवाली बेमेतरा पहुंचकर मामला दर्ज कराया। वहीं दूसरी ओर आरोपी को जैसे ही मामला उनके खिलाफ दर्ज होने की बात पता चली ग्राम कोटवार एवं सरपंच पति गांव से फरार हो गए। आरोपी कोटवार की गिरफ्तारी को लेकर साहू समाज के लोगों ने सिटी कोतवाली का घेराव किया और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की तथा गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। ग्राम कोटवार के उक्त कृत्य को लेकर साहू समाज में काफी आक्रोश है।