संभागीय संयुक्त संचालक की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा -* स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा अंतर्गत गुरूवार को डाॅ. एम.पी. महिस्वर, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य, सेवायें रायपुर संभाग की अध्यक्षता में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें जिले की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रसंशा व्यक्त किया गया इसके साथ ही जिन कार्यक्रमों में प्रगति कम है, उन्हे शीघ्र ही बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिले के सभी जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने एवं सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मीयों को बेहतर कार्य करने के लिए कहा गया। विकासखण्ड बेमेतरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिरहा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में क्वालीफाईड होने पर बधाई दी गई। बैठक के दौरान डाॅ. विजय कुमार फुलवानी, संभागीय कार्यक्रम अधिकारी, डाॅ. वाई.के. ध्रुव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एस. चुरेन्द्र, सिविल सर्जन, डाॅ. अशोक बसोड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय कार्यक्रम, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम सलाहकार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण बैठक में उपस्थित रहे।