सेमरिया घाट पुल के डूबने से आवागमन प्रभावित*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नारायणपुर -* ग्राम पंचायत नारायणपुर सहित क्षेत्र में सोमवार मंगलवार को हुई अनवरत बारिश के कारण विभिन्न जलाशयों में पानी छोड़े जाने के कारण क्षेत्र में नदी नालों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, एक और जहां भाटापारा मार्ग पर स्थित सिमरिया घाट पुल के ऊपर से करीब लगभग 12 से 13 फीट पानी बह रहा है, जिसके चलते नदी में आई बाढ के चलते एक बार फिर से पुल डूब गया है, जिसके चलते नारायणपुर, भाटापारा, बिलासपुर, पथरिया, सरगांव, नवागढ़, मारो ,बैतलपुर, किरना ,पुटपुरा, चक्रवाय ,झुलना, गुजेरा, ठेलकी ,बासीन ,मदकू ,सहित सैकड़ों गांवों का संपर्क सीधा भाटापारा शहर से टूट गया है, खासकर लोग यहां कृषि उपज मंडी शिक्षा स्वास्थ्य दैनिक रोजी-रोटी व सब्जी विक्रेताओं सहित अन्य कार्यों से भाटापारा आने जाने वाले को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, जहां सेमरिया घाट पुल के डूबने से आने-जाने से अनेक बसों के पहले थम गए हैं, जिसके चलते यात्रियों को मजबूरन लिमतरा नांदघाट होकर नांदघाट उच्च स्तरीय पुल से घूमकर आवाजाही कर रहे हैं जिससे बस यात्रियों को आर्थिक व समय का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं कृषि उपज मंडी में अपनी धान व उनहारी उपच बेचने आने वाले किसानों को मजबूरी में घूमकर 25 किलोमीटर का अंतरिक्तत सफर तय करते हुए भाटापारा आना जाना पड़ रहा है, क्षेत्र में सोमवार व मंगलवार को हुई बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है क्योंकि उनके खेतों में पानी की जरूरत थी जो अब लगभग पूरी हो गई है, वहीं भारी पानीं बहाव से मार्ग की सड़क भी पूरी तरह ध्वस्त स्थिति में पहुंच गया है।