*शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा में हुआ न्यौता भोजन का आयोजन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जिला मुख्यालय के समीप शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा में संतराम चुरेन्द्र सिविल सर्जन सह जिला अस्पताल अधीक्षक बेमेतरा द्वारा अपने अर्धवर्षीय सेवा पूर्ण (सेवानिवृत्ति) होने पर न्यौता भोजन का आयोजन किया गया जिसमे चावल दाल सब्जी खीर पूड़ी व केला बच्चो को दिया गया। संतराम चुरेन्द्र सिविल सर्जन मूलतः बालोद जिला के निवासी है। श्री चुरेन्द्र का स्वागत गैंदराम वर्मा प्रधान पाठक व नीलेश कुमार सोनी संकुल समन्वयक द्वारा किया गया व श्रीमति नेहारानी गेन्द्रे, श्रीमती सूचित निषाद द्वारा धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर कार्यालय सिविल सर्जन से मनीष शर्मा , शिवदास महंत, कान्हा, कृष्ना वर्मा ,ऋषी जांगड़े , भुनेश्वर साहू सरपंच, तेजेश्वर साहू SMC अध्यक्ष, हीरालाल शर्मा प्राचार्य, शिक्षकगण आशीष खरिष्टियाँ, मनोज वर्मा , मोहनी सोनी , व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।