शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा मे मनाया गया शिक्षक दिवस…
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा विकास खण्ड बेमेतरा में पांच सितंबर गुरुवार को शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शिवबसंत टंडन,वरिष्ठ व्याख्याता सेवा निवृत्त शिक्षक डॉ गोकुल बंजारे(चंदन),अंजू बारमते व्याख्याता, देवकुमारी साहू व्याख्याता,व श्वेता निर्मल व्याख्याता द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया, विद्यार्थियों में विद्या साहू,कामिनी जोशी, खुशी पाल, सुशीला बंजारे, केशरी साहू,सिमरन पाल, ने भाषण,व पुष्पा पाल संतोष साहू ने कविता वाचन किया, वहीं डॉ गोकुल बंजारे चंदन ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता है तो छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता है। हमें पूरी निष्ठा व लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। संस्था के प्रभारी प्राचार्य शिवबसंत टंडन ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें विद्यार्थियों को केवल पुस्तकीय ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवनोपयोगी ज्ञान भी प्रदान करना चाहिए , इस अवसर पर विद्यार्थियों ने समस्त शिक्षकों को उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया,कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं की छात्रा कु विद्या साहू ने किया,इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षकगण, शाला नायिका विद्या साहू,उप शाला नायक लक्ष्मी नारायण तुरकाने,सफाई कर्मचारी हेमंत साहू सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे