शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा में मनाया गया हिन्दी दिवस”*

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/मोहरेंगा* – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा विकास खण्ड बेमेतरा में 14 सितंबर” हिन्दी दिवस” मनाया गया, सभी विद्वान शिक्षकों द्वारा मातृभाषा हिंदी को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर प्रति दिन लिखने, पढ़ने,बोलने व सुनने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।सभी विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के प्रति स्नेह ज्ञापित किया । कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 में हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में अपने विषय में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्रदान करने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर प्रदान किया गया था,जिसे विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती शिवबसंत टंडन द्वारा संस्कृत विषय व्याख्याता सेवा निवृत्त शिक्षक डॉ गोकुल बंजारे चंदन को कक्षा दसवीं में 67 विद्यार्थियों में सभी परिक्षार्थी उत्तीर्ण होने पर उक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की मंगल कामना की गई। इसी तरह संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अंजू बारमते को अर्थ शास्त्र विषय हेतु, श्रीमती देव कुमारी साहू व्याख्याता को लेखा शास्त्र विषय हेतु, सुश्री श्वेता निर्मल व्याख्याता को भौतिक शास्त्र हेतु,व टंडन मैडम व्याख्याता को जीव विज्ञान विषय हेतु संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती शिवबसंत टंडन द्वारा उक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर सम्मानित शिक्षकों ने आगामी वर्षों में भी इसी तरह के बोर्ड परीक्षा परिणाम लाने की बात कही । वहीं कक्षा बारहवीं के विद्यार्थीयों शाहिल दीवाकर, दसवीं के कु.गामनी जोशी,कु.सुशीला बंजारे,व कु.गीतांजली चौहान ने विद्यालय के इस उपलब्धि हेतु शिक्षकों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी, स्वच्छता कर्मचारी हेमंत साहू सहित शाला परिवार उपस्थित रहे।