छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

शिक्षा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से बालिकाओं को लाभ के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ा :दीपेश साहू विधायक*

विधायक दीपेश साहू 24 छात्राओं को किये साईकिल वितरण*

 

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/बेरला* :- बेरला ब्लॉक मुख्यालय के शासकीय स्वामी आत्मनन्द उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कुल बेरला मे सरस्वती साईकिल योजना अंतर्गत निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुए l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने किया l माँ स्वरस्वती और श्री गणेश भगवान जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया l तत्पश्चात विधायक साहू स्कुल की 24 छात्राओं को स्वरस्वती योजना के तहत निःशुल्क साईकिल वितरण किए l साहू ने सभी बच्चों को साईकिल वितरण होने पर बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किये l वही साईकिल मिलने पर छात्राओं ने घंटी बजाकर ख़ुशी जाहिर की l विष्णुदेव साय की सरकार में बालिकाओं को और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रही है l शिक्षा की क्षेत्र मे किये जा रहे प्रयास का सीधा फायदा बालिकाओं को मिल रहा है और इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा हैं l उक्त बाते विधायक दीपेश साहू ने सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल वितरण के दौरान कहा l विधायक दीपेश साहू ने कहा कि कक्षा नवमी में अध्यनरत छात्राओं को पैदल आने-जाने की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण करने का निर्देश अधिकारियों को दिए हैंl मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता का परिमाण है कि आज ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं साईकिल से स्कुल आना जाना नियमित अध्ययन कर आगे बढ़ रही है विधायक साहू ने कहा की हमारी सरकार बेटियों को निःशुल्क पाठयपुस्तक एवं गणवेश प्रदान कर रही है जिससे बेटियां पढ़ लिखकर अपने परिवार के साथ क्षेत्र का नाम रोशन करने मे आगे है l विधायक साहू ने कहा की सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत वर्ष 2004-2005 में डॉक्टर रमन सिंह के कार्यकाल में की गई थीl बालिकाओं को इस योजना की तरह साइकिल वितरण की जा चुकी है l उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज की विकास की नीव होती है और इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है l इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की स्कूल छोड़ने की दर में भी कमी आई है l उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल की है l ताकि वे आसानी से स्कूल पहुंच सके और उनकी शिक्षा में कोई बाधा ना आये l यह योजना केवल उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद नहीं करती है बल्कि उन्हे स्वावलंबी बनाने का एक प्रयास भी है l इस दौरान प्रीतम चंदेल जनपद अध्यक्ष, होरीलाल सिन्हा,अमृतलाल माहेश्वरी अध्यक्ष,अर्चना साव प्राचार्य,बलराम पटेल मंडल अध्यक्ष,बी ई ओ खेमलाल साहू, पूर्णिमा दास प्राचार्य, शिवझड़ी सिन्हा, योगेश चौहान,जीतू जैन, चित्रेन पटेल,संतोष साहू पार्षद, कन्हैया सेन,अशोक जायसवाल, नितेश सोनी, राजू साहू,तेजराम भोई,राधे बघेल, यशवंत साहू, मुकेश साहू,थानेश्वर साहू,डामन सिंह, लीलाराम साहू सहित स्कुल की छात्र -छात्राएं,शिक्षक – शिक्षिका गण उपस्थित रहे l

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!