छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बेमेतरा /कवर्धाराज्यलोकल न्यूज़
शिक्षकों का जन सेवक लक्ष्मीकांत ठाकुर ने किया सम्मान
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/ नवागढ़ – विकासखंड के ग्राम ढनढनी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक शाला में संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्या अर्पण किया गया तत्पश्चात जन सेवक लक्ष्मीकांत ठाकुर ने सभी शिक्षकों का फूल माला से स्वागत कर पेन एवं श्रीफल से सम्मान किया एवं शिक्षक दिवस को यादगार मनाने हेतु सभी शिक्षकों के साथ में कदम का वृक्ष मिडिल स्कूल ढनढनी में लगाया गया । इस अवसर पर मिडिल स्कूल के शिक्षक पवन साहू प्रधान पाठक, चंद्र प्रकाश चतुर्वेदी, फूल सिंह जायसवाल, राजकुमार यादव | प्राथमिक शाला के शिक्षक दिलहरण साहू प्रधान पाठक, छम्मन लाल ठाकुर, रोहित रजक उपस्थित रहे