सिंघौरी मिडिल स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया साथ ही विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन*
14 सितम्बर 1949 को ही संविधान सभा ने यह निर्णय लिया था कि हिन्दी केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंघौरी में हिंदी दिवस शिक्षक एवं बच्चो द्वारा मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । स्कूली बच्चों ने हिंदी दिवस पर भाषण,गीत ,कविता एवं स्वरचित कहानी का वाचन किये। हिंदी दिवस के बारे शिक्षकों ने बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गयी।स्कूल के प्रधान पाठक ने बताया कि हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को ही संविधान सभा ने यह निर्णय लिया था कि हिन्दी केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। चूंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में हिन्दी भाषा बोली जाती थी, इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है। बस्ता मुक्त दिवस पर सुरक्षित शनिवार के तहत बाल श्रम एवं बाल विवाह पर बच्चों द्वारा बहुत ही शानदार नाटक प्रस्तुत किया गया और सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए ।कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किए गए। इस अवसर पर संस्था प्रमुख मीनाक्षी शर्मा सहित सरस्वती साहू, राजेश्वरी ठाकुर, देवेंद्र साहू,नुतेश्वर चंद्राकर और प्रशांत बघेल उपस्थित रहे