स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मे किया गया अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह व उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन*
*असाक्षरों को पढ़ने लिखने के साथ-साथ सही सोच स्थापित करना भी जरूरी*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा -* जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय शिवलाल राठी बेमेतरा में शाम 4:00 बजे से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं उल्लास मेला के अवसर पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह व उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद विद्यालय के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अभी वर्तमान में देशव्यापी साक्षरता अभियान के अंतर्गत 8 तारीख को साक्षरता दिवस के इस अवसर पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान केंद्र का शुभारंभ किया गया।। जिसके परिपेक्ष में आज जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद बेमेतरा में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के अभिभाषण के उपरांत उल्लास मेला का आयोजन एवं साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के असाक्षरो को स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से साक्षर बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण मुहीम चलाया जा रहा है, जिसके तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त नागरिकों को साक्षर युक्त बनाते हुए हर घर साक्षरता अभियान की शुरूआत किया गया | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के उदबोधन व उल्लास शपथ का सीधा प्रसारण किया गया। सभी उपस्थित जनों के द्वारा शपथ लिया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के माध्यम से समस्त अशाक्षर को संदेश प्रदान किया गया, कि हमें भी साक्षर बनकर समाज को एक नई दिशा प्रदान करनी है और साक्षर इंसान हर क्षेत्र में हमेशा सफलता हासिल कर लेता है, तथा इसी परिपेक्ष में पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल के माध्यम से समस्त असाक्षरो एवं स्वयं सेवी शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि हमारा मुख्य लक्ष्य एवं उद्देश्य बेमेतरा के 20000 असाक्षरों को साक्षर बनाने का है जिसमें मुख्य रूप से ऐसे घुमंतु समुदाय के लोग जो हमेशा एक गांव से दूसरे गांव घूमते रहते हैं उन्हें विशेष प्रकार से इस श्रेणी में रखते हुए साक्षर बनाने का महत्वपूर्ण कदम उठाने हेतु जानकारी प्रदान किया गया | कार्यक्रम मे बताया गया कि हमें केवल असाक्षर को पढ़ने लिखने नहीं बल्कि एक अच्छा इंसान एक अच्छा नागरिक बनाना है, जो समाज की सेवा कर सके क्योंकि साक्षर बनने से व्यक्ति में पूर्ण विकास होता है वह उससे चीज की समझ, एवं अपने परिवार का पालन पोषण करने में अग्रणी होता है इसलिए हमें ऐसे अक्षरों को साक्षर बनाना अत्यंत आवश्यक ताकि हमारे जिला बेमेतरा आने वाले वर्षों में पूर्ण रूप से साक्षर बन सके | कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अग्रवाल, नगर पालिका के उपाध्यक्ष पंचूराम साहू, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ, कमल कपूर बंजारे , डीएमसी नरेंद्र वर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, बीआरसी, एवम बेरला, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद, एवं बहुत अधिक संख्या में स्वयंसेवी शिक्षक और असक्षर उपस्थिति प्रदान किए थे, जिन्होंने एक साथ उल्लास शपथ लेकर कार्यक्रम को संपन्न किया।