*स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन**
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बेमेतरा जिला मुख्यालय में आज 19 सितंबर को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली की शुरुआत सुबह 8 बजे जय स्तंभ चौक से होगी और वहीं पर समाप्त भी होगी। रैली का मार्ग मुख्य चौक-चौराहों और बाजारों से होकर गुजरेगा, जिसके माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने जानकारी दी कि इस साइकिल रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, और सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी भाग लेंगे। यह रैली स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। प्रतिभागी साइकिल चलाते हुए लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
रैली के दौरान नगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर सफाई का संदेश प्रसारित किया जाएगा, जिससे लोगों में साफ-सफाई और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखने में योगदान दें।