छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

ठेलका बैंक में लाकर काटकर चोरी करने वाला मुख्य आरोपी के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, सिलेन्डर, डीवीआर एवं सर्वर राउटर को जप्त कर किया बरामद*

संगठित अपराध घटित करने के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में*

 

 

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – किसी अज्ञात चोर के द्वारा ग्राम ठेलका के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में रेड लगे एटीएम को काटकर लॉकर को उठाकर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट 15 जुलाई को बैंक के कैशियर के द्वारा थाना खम्हरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13 व 14 जुलाई की दरम्यिानी रात को कोई अज्ञात् चोर द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग का शाखा ग्राम ठेलका में लगातार दो दिनो से अवकाश पडने पर बैंक बंद रहने से बैंक का दरवाजा तोडकर तथा बैंक में लगे सीसी कैमरा को काटकर बैंक में घुसकर बैंक में रखे लाकर को गैस कटर से काटकर सीसीटीवीी के डीवीआर, सर्वर राउटर, सर्वर सीपीयु को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट थाना खम्हरिया में अपराध सदर धारा 305,331(4) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू एवं थाना स्टॉफ को अज्ञात आरोपियों कि पतातलाश कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर मौके पर फोरेंसिक टीम फिंगर प्रिंट एक्सपट तथा डाग स्काड का सहयोग से विवेचना करते हुए सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा एवं उनके टीम के सहयोग से एक आरोपी आशीष सिंह को पकड कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। तथा प्रकरण का मुख्य सरगना आरोपी लीलाराम सोनकर तथा धीरज फुण्डे का पतातलाश करते हुए मुख्य आरोपी लीलाराम सोनकर जो घटना करने के उपरांत जिला रायपुर थाना पुरानी बस्ती में दर्ज मामले में गिरफ्तार होने व रायपुर सेंट्रल जेल में निरूद्ध होने की जानकारी प्राप्त होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट साजा से पुलिस रिमांड लेकर आरोपी लीलाराम सोनकर पिता विशाल राम सोनकर उम्र 45 साल साकिन भाठागांव रायपुर जिला रायपुर से उक्त प्रकरण के संबंध में पुछताछ करने पर पता चला कि आरोपी अपने साथियों के साथ संगठित होकर रेकी करने उपरांत घटना को अंजाम दिया, जिससे लाकर काटने के दौरान बैंक लाकर में रखे करीब 10 लाख रूपये का नोट गैस से जलकर नस्ट हो गया।तथा आरोपी के कब्जे से रेकी करने में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 04 सीडी 4130, सिलेंडर, सीसीटीवी का डीवीआर, सर्वर राउटर को आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया।आरोपी लीलाराम सोनकर पिता विशाल राम सोनकर उम्र 45 साल साकिन भाठागांव रायपुर जिला रायपुर को अग्रिम वैधनिक कार्यवाही कर मगंलवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, सउनि सुरेश राजपूत, आरक्षक मुकेश राजपूत, बलदेव निषाद, गौकरण मेरावी, जगतारण नारंग, कुसुमलाल कोशले एवं अन्य स्टाफ की अहम भुमिका रही।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!