क्राइमछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशभारतराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

टूटी हुई शीशी से मृतक के गले में वार कर हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी जेल दाखिल*

 

 

*दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर* – शराब भट्ठी पुराना बस स्टैण्ड में सामान्य लड़ाई झगड़ा होने पर शराब की टूटी हुई शीशी से मृतक के गले में वार कर हत्या की घटना को अंजाम देने के आरोपी को निरंतर प्रयासों से पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। बिलासागुड़ी में आयोजित प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप ने इस हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुये बताया कि प्रार्थी हरीश सिंह चौहान पिता स्व. संजय सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी डिसाईपल चर्च के पास तारबाहर जिला बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पिछले माह 25 अगस्त के रात्रि में अज्ञात आरोपी के द्वारा मृतक राहुल सिंह चौहान पिता स्व. संजय सिंह चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी मधुबन दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर का नुकीले धारदार वस्तु से गला में वार कर हत्या कर दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , विवेचना के दौरान पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर घटनास्थल के आसपास के लोगो से बिलासपुर तारबाहर पुलिस एवं सायबर टीम के साथ साथ बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण सततः अज्ञात आरोपी के पतासाजी वास्ते पूछताछ कर दुकानो एवं चौक चौराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेजों को खंगाल कर अज्ञात आरोपी के बारे में पतासाजी कर रही थी। कहीं भी अज्ञात आरोपी के संबंध में घटना दिनांक समय को रात्रि होने से पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही थी। अज्ञात आरोपी की पतासाजी वास्ते बिलासपुर सायबर टीम भी अज्ञात आरोपी के धुधंले सीसीटीवी फुटेज का स्क्रेच बनाकर लगातार अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र कर रही थी। घटना दिनांक समय को अज्ञात आरोपी बहुत ही सातिराना तरीके से मृतक राहुल सिंह चौहान के गले में टूटे हुये शराब की शीशी से वार कर मृतक की हत्या करके फरार हो गया था। प्रकरण में अज्ञात आरोपी का खुलासा करने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा सततः वरिष्ठ अधिकारियो की मींटिग लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के वास्ते निधार्रित समय सीमा तय कर कड़ी चेतावनी देकर टीम को रायपुर , भाठापारा एवं बिलासपुर के संभावित ठिकानों पर अज्ञात आरोपी जो सीसीटीवी फुटेज में अस्पष्ट दिखाई दे रहा था और पुलिस से लुका छिपी का खेल रहा था उसकी खोजबीन कराई गई। अंततः बिलासपुर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी को जिला अस्पताल बिलासपुर आने पर मुखबिर सूचना मिलने से बहुत मशक्कत के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर अज्ञात आरोपी द्वारा अपना नाम दीपक ठाकुर उर्फ बाबा पिता अर्जुन ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी अटल आवास क्वा. नंबर जे/4 बहतराई चौक थाना सरकंडा जिला बिलासपुर का रहने वाला बताकर अपने द्वारा दिये गये मेमोरेण्डम कथन में घटना दिनांक को मृतक राहुल सिंह चौहान को शराब भठ्ठी पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में सामान्य लड़ाई झगड़ा कर मारने पर शराब की टृटी हुई शीशी से मृतक के गले में वार कर हत्या करना बताकर टूटी शराब की शीशी को घटनास्थल में फेंककर घटना दिनांक में पहने हुये कपड़ा को पीले रंग के थैला में रखना बताकर कपड़ा को जप्त कराया है। एक अन्य मामले में उक्त आरोपी के द्वारा शराब के लिये पैसा मांगने एवं पैसा नही देने पर किसी धारदार नुकीली वस्तु से प्रार्थी अभिषेक सिंह के उपर हमला कर मारपीट करने एवं जान से मारने कि धमकी देकर गहरा चोट पहुंचाने पर आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा के विरूद्ध थाना सरकंडा बिलासपुर में भी अपराध क्रमांक 1024/2024 धारा 296, 115(2), 351(2) 119(1) 333 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना सरकंडा , थाना तारबाहर , एसीसीयू टीम सायबर सेल का संयुक्त टीम विशेष योगदान रहा।

*गिरफ्तार आरोपी -*

दीपक ठाकुर उर्फ बाबा पिता अर्जुन ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासीअटल आवास क्वा. नंबर जे/4 बहतराई चौक थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छग)।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!