*दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर* -इस चुनाव में तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी पार्टी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूत बनाने में लगी हुई है इसी सन्दर्भ मे आम आदमी पार्टी बीजापुर की बैठक सम्पन्न हुई जिसकी जानकारी आप जिला सचिव सतीश मंडावी ने दी। सतीश मंडावी ने बताया कि आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप मे नगरीय निकाय चुनाव मे उतरने वाली है जिसकी तैयारी लगातार वार्डो और ग्राम पंचायतो की बैठक मे शुरू कर दी गई है। पंचायत स्तर पर लोगो को जोड़ने और उम्मीदवार चयन की प्रकिया चालू कर दी गई है निश्चित ही इस चुनाव मे जनता को एक मजबूत विकल्प मिलेगा और पार्टी को अच्छा प्रतिसाद मिलेगा। आगे जिला अध्यक्ष अनिल दुर्गम व सतीश मंडावी ने बताया की आने वाले समय मे प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू समेत अन्य प्रदेश पदाधिकारियों का लगातार दौरे होने वाले है। बीजापुर मे हुई बैठक मे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल दुर्गम, जिला सचिव सतीश मंडावी,प्रवीण उयका,रोहित यालम,गनपत मोडियम , सहदेव मोरला, किशोर कुडियम, सदाशिव यालाम,
सुखलाल सोढ़ी,नीरज दुर्गम,लच्छू उर सा,रमेश तालांडी,नागेश कट्टम,परमेश मोडियम व अन्य पार्टी पदाधिकारीगण मौजूद रहे हैं।