उल्लास साक्षरता प्रशिक्षण माध्यमिक शाला संडी में संपन्न*
*बेमेतरा/डंगनिया(ब)* – उल्लास नवभारत साक्षरता का प्रशिक्षण माध्यमिक शाला संण्डी संकुल केंद्र डंगनिया ब विकासखंड बेरला में स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया । जिसमें संकुल केंद्र सलधा व डंगनिया ब के स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। ये स्वयं सेवी शिक्षक अपने अपने अपने ग्राम के असाक्षरों को साक्षर करेंगे । इन स्वयंसेवी शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। स्वयं सेवी शिक्षकों ने भी बहुत ही गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स प्रदीप परगनिहा, विजय निर्मलकर, संकुल समन्वयक राजा सिंह वर्मा, राकेन्द्र साहू, और संस्था के प्रधान पाठक प्रेमदास महिलांग, वीरेन्द्र सिन्हा शिक्षक गण ओमनारायण साहू, लोकेश साहू, मनीषा देवांगन, फिरोज जोशी, महेन्द्र वर्मा, सुधीर साहू के साथ स्वयं सेवी शिक्षक गण आशीष साहू, छोटे लाल साहू, अश्वन निषाद, धनेश्वर साहू, रेशमा साहू, शारदा मिश्रा, चेतना ,बीना सहित अन्य स्वयं सेवी शिक्षक उपस्थित थे।