छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
*वार्ड नंबर 6 मोहभट्ठा में गणेश उत्सव की धूम, बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ड नंबर 6 मोहभट्ठा में श्री बाल गणेशोत्सव समिति किसान पारा द्वारा भगवान श्री गणेश की मनमोहन स्वरूप में बालक टीम के द्वारा रखी गई है। जिसकी नित्य विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान श्री गणेश का सेवा कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। प्रभावशील भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए लगातार लोगों की लम्बी कतारें देखने को मिल रही है, भक्त भगवान गणेश की दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी होने की आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
समिति के सदस्य में राजा वर्मा, अजय दुबे, योगेश निषाद, रोहित निषाद, जय वर्मा, पिंटू वर्मा, तिलक ध्रुव, शेट्टी ध्रुव,जय वर्मा, दीपक निषाद व समस्त वार्डवासीयो के सहयोग से इस तरह का आयोजन किया गया है।