विधानसभा साजा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत सी.सी. रोड व सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य के लिए 41.40 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा -* विधानसभा साजा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत जिले साजा विकासखण्ड के विभिन्न गावों में विकास कार्यों के लिए 41 लाख 40 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। ईश्वर साहू विधायक साजा द्वारा अनुशंसित जिला बेमेतरा की अनुशंसा पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत पिपरिया में पंचायत भवन के सामने सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत पिपरिया में जोहन के घर से ठाकुर देव तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 40 हजार रूपये, ग्राम पंचायत मुसवाडीह में राधाकृष्णा मंदिर से सेवा के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 90 हजार रूपये, ग्राम पंचायत मुसवाडीह में गौरा चौरा से मेन रोड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 30 हजार रूपये, ग्राम पंचायत सौरी में प्रा. शाला से राम खेलावन सिन्हा के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रूपये ग्राम पंचायत रमपुरा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत सूखाताल में सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लए 5 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत करमू में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये, ग्राम पंचायत दर्री के आश्रित ग्राम गुवारा में सी.सी. रोड निर्माण के कार्य के लिए 10 लाख रूपये, की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लगाया जावे।