विधायक ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – विधायक दीपेश साहू मगंलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैजलपुर मे पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की।उन्होंने संसार के प्रथम वास्तुकार, निर्माण और सृजन के देवता, भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर सभी श्रमवीरों सहित क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा सरपंच छोटू राम साहू परमेश्वर साहू,ओमकार साहू,टिकेंद्र साहू सहित जनप्रतिनिधिगण, ग्रामवासी मौजूद रहे। विधायक दीपेश साहू ने कहा कि, हमारे श्रमवीर क्षेत्र को गढ़ने में सार्थक भागीदारी निभा रहे हैं। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। विश्वकर्मा का तकनीक कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है।