विघ्नहर्ता श्री गणेश की 50 वीं वर्ष गांठ पर परिवार में उत्सव की रही धूम*
*दैनिक मूक पत्रिका कोसीर* । जिला मुख्यालय सारंगढ़ के सांस्कृतिक नगरी कोसीर में प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान की 50 वीं वर्ष गांठ पर परिवार में उत्सव मनाया और केक काटकर यादगार खुशी जाहिर किए । कोसीर गांव का एक ऐसा परिवार जो गणेश चतुर्थी को उत्सव के रूप में हर वर्ष मनाते आ रहे हैं । शिक्षक रहे सी आर बनज अपने घर में 1974से भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना कर परंपरा शुरू किए थे अब वे नहीं रहे उनकी इस परंपरा को उनके पुत्र अधिवक्ता पोलेश्वर बनज निभा रहे हैं ।इस वर्ष 50 वां गणेश उत्सव मनाया गया विधि विधान के साथ 10 दिन तक उत्सव के रूप में मनाए वही 50 वर्ष पूर्ण होने पर आस पास के बच्चों को आमंत्रित कर केक काटकर इस पल को यादगार बनाने का प्रयास किया गया और खुशियां मनाएं । पोलेश्वर बनज ने बताया की घर में गणेश भगवान की मूर्ति की स्थापना मेरी मां के विचार से शुरू हुई थी और यह परंपरा चल रही है । विधि विधान से पूजा अर्चना में अब तक 09 पंडितों से इस कार्यक्रम को सफल बनाए हैं जिसमें पंडित अघोरी जी , ढोररी बाबा, मल्दिहा बाबा , खेंवट , पुरन यादव , भेष,हरिहर बाबा ,प्रेम भारती ,राम किशन तिवारी जी ने इस वर्ष पूजा अर्चना की है । यह 50 साल का सफर हमारे परिवार के लिए यादगार पल है।