छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
*21वीं पशु संगणना आज से प्रारंभ*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा -* पशुधन क्षेत्र के विकास के लिए नीतीयों, कार्यक्रमों इत्यादि योजना बनाने के लिए हर 05 वर्ष में भारत सरकार के निर्देशानुसार पशु संगणना आयोजित की जाती है। वर्ष 2024 में 21 वीं पशु संगणना 25 अक्टूबर से प्रारम्भ की जा रही है। उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवायें जिला बेमेतरा डॉ. राजेन्द्र भगत द्वारा जानकारी दी गई है कि, पशु संगणना हेतु जिले में कुल 88 प्रगणकों एवं 19 सूपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई हैं। जिनके द्वारा आगामी 02 माह में जिले के पशुओं की 16 प्रजातियों की गणना की जानी है। बेमेतरा जिले के समस्त पशुपालकों से अपील है कि पशु संगणना कार्य पशुओं की उन्नति हेतु योजना बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः समस्त पशुपालक पशु संगणना में सहयोग प्रदान करें।